कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के गंगादरवाजा स्थित शिवाला भवन में गायत्री परिवार सेवा समिति के द्वारा दहेज रहित सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता की पुत्री सहित 77 वर वधुओ ने एक साथ दाम्पत्य जीवन बिताने की कसम ली व अग्नि के फेरे लिये।
सामूहिक विवाह समारोह में सुरेन्द्र गुप्ता की पुत्री मारीषा गुप्ता की शशांक गुप्ता से, सोनी की सत्यवीर बाथम से , कंचन देवी की श्यामसिंह से , पिंकी जाटव- अमन जाटव, उमा देवी-विमलेश, गायत्री देवी श्रीवास्तव-विजय कुमार श्रीवास्तव, किरन नट-बबलू नट, राखी सक्सेना-धर्मेन्द्र सक्सेना, अनीता बाथम-अन्तराम बाथम, नन्दनी कोरी- टिक्कू कोरी, अवनीशा सक्सेना-सुनील कुमार सक्सेना, सुषमा देवी-रवि कुमार, कंचन प्रजापाति-संतोष कुमार, कंचन-रामसिंह, ज्योति-राजू सहित 77 जोडे एक दूसरे के साथ दाम्पत्य सूत्र में बंधे। वर वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनायी। उनके जयमाला पहनते ही वहां मौजूद अतिथि डा0 मिथलेश कुमारी, रीता गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं समिति के पदाधिकारियों ने वर वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके सुखद भविष्य की ईश्वर से कामना की।
कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में वर एवं वधू पक्ष के लोगों की भारी भीड़ नजर आयी। इस अवसर पर सभी को स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया। मनोज् कौशल, संजीव गुप्ता, राघव पाठक, अमित अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, मुकेश कौशल टिल्लू, ओमशिव गुप्ता, सौरव गुप्ता, भूपराम शाक्य, राजवीर सिंह शाक्य, वीके गुप्ता, विनोद गंगवार, पीयूष गंगवार, रामेन्द्र गुप्ता, अंकुर गुप्ता, अमित सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिन गुप्ता, मनोज कौशल, विजय गुप्ता सहित मां गायत्री विद्यापीठ स्टाफ उपस्थित रहा।