धर्मशाला के कमरों के विवाद में वकील ने महिला को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में स्थित दूल्हाराय धर्मशाला के कमरों को लेकर आये दिन विवाद होता चला आ रहा है। जिसको लेकर बीते दिन भी पुत्तूलाल व कुछ अन्य लोगों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी मामले में जमानत के लिए कचहरी पहुंची पुत्तूलाल की पत्नी साधना को एक वकील ने जमकर पीटा। मारपीट में महिला के बाल तक उखड़ गये।

कब्जे को लेकर विवाद के बाद मऊदरवाजा थाना पुलिस ने दो पक्षों के लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। दूल्हा सराय धर्मशाला में रहने वाले पुत्तूलाल, उनकी पत्नी साधना तथा भतीजी सीमा अपने नौकर की जमानत कराने कचहरी पहुंचे थे। जब वह अधिवक्ता के बस्ते पर बैठे थे तभी न्यायालय के एक अधिवक्ता, उनके साथी वकील व आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां बैठे दंपती को पीट दिया। साधना किसी तरह से मौके से भागकर बची। अधिवक्ता के बस्ते पर बैठे दंपती से मारपीट को लेकर कुछ वकीलों ने विरोध कर ललकारा। काफी वकीलों के आने पर हमलावर मौके से भाग गए।

शहर में धर्मशालाओं के कमरों व जमीन को लेकर आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। कई भू माफियाओं ने तो धर्मशाला की जमीनों पर दुकानें व मकान तक खड़े कर रखे हैं। रेलवे स्टेशन के पास स्थित दूल्हाराय धर्मशाला की जमीन व दुकानें कब्जाने को लेकर भी आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसी के चलते बीते दिन दूल्हाराय धर्मशाला निवासी पुत्तूलाल व धर्मपाल से विवाद हो गया था। जिसमें पुत्तूलाल व उसकी पत्नी साधना अपने पुत्र धर्मपाल की जमानत के लिए कचहरी गये हुए थे। कचहरी में वकील द्वारा फैसला कर लेने की बात कही गयी। लेकिन महिला साधना ने फैसला करने से इंकार कर दिया और अपने पुत्र की जमानत करा लेने की बात कही। जिस बात पर वकील विफर गया जिसने अपने साथियों के साथ महिला को जमकर धुना। इतना ही नहीं महिला के बाल पकड़कर उखाड़ लिया। जिन्हें महिला चीख चीख कर अन्य वकीलों व पुलिस को दिखाती रही। महिला ने अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।