आतंकी हमले के आरोपियों से केस वापस लेने पर यूपी सरकार को हाईकोर्ट की फटकार

Uncategorized

शुक्रवार को इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई. वर्ष 2006 में वाराणसी में हुए आतंकी हमले के आरोपियों पर से केस वापस लेने की यूपी सरकार की कोशिशों को हाईकोर्ट की टिप्पणी से करारा झटका लगा है.

हाईकोर्ट ने मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए सरकार से पूछा है कि क्या राज्य सरकार के इस फैसले से आतंकियों को बढ़ावा नहीं मिलेगा? कोर्ट ने राज्य सरकार दो टूक कहा कि ये फैसला कोर्ट लेगी कि गिरफ्तार व्यक्ति आतंकी है या नहीं. कोर्ट ने कहा कि आज आतंकियों को आप छोड़ रहे हैं तो कल उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार देंगे.

इससे पहले भी 9 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आरोपियों पर मुकदमा वापस लेने के मामले में नाराजगी जताई थी.

कोर्ट ने राज्य सरकार को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए याचिका की अगली सुनवाई 27 नवंबर को नियत की है.