गायों के साथ पकड़े गये अभियुक्तों को वकीलों ने पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते बुधवार की रात एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटियाघाट चौकी के निकट पकड़े गये दो कंटेनरों में कटने के लिए जा रहीं 90 गायों को पुलिस ने मुक्त कराकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पांचों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया। जब पुलिस पांचों को फतेहगढ़ कचहरी लेकर पहुंची तो यह बात अधिवक्ताओ को पता लग गयी। अधिवक्ताओ ने आरोपियों को जमकर पीट दिया। जैसे तैसे पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज पाया।

एसओजी व शहर कोतवाली पुलिस ने घटियाघाट चौराहे पर दो कंटेनर में भरकर वध के लिए रामपुर ले जायी जा रही 90 गाय बरामद कर ताहिर, समीर, राशिद, नईम व नंदा को गिरफ्तार किया था। पुलिस गुरुवार दोपहर कचहरी लेकर पहुंची। पहले अभियुक्तों को सीजेएम कोर्ट ले जाया गया। वहां से उन्हें दूसरी अदालत में भेजा गया। अदालत के बाहर अभियुक्तों के बैठे होने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता एकत्र होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की जमकर धुनाई की। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे उन्हें बचाया।

इसी बीच आरोपियों को रिमांड पर लगने के लिए फोटो खिंचवाने को ले जाने के समय भी वकीलों ने उनकी पिटाई की। फोटो खिंचवाकर वापस आते समय में भी आरोपियों को पीट दिया। उन्हें बचाने को पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वकीलों के आगे उनकी नहीं चली। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल व क्षेत्राधिकारी नगर कचहरी पहुंचे, लेकिन तब तक अधिवक्ता आरोपियों को पीटकर शांत हो गए थे। न्यायालय से जेल भेजे जाने के आदेश के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर उन्हें कारागार पहुंचाया।