फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज रोड पर स्थित एक सपा नेता के पेट्रोल पम्प पर नकली नोट देकर पेट्रोल भरवाने के विवाद में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सपा नेता सरल दुबे का पेट्रोल पम्प सरल फिलिंग स्टेशन कायमगंज रोड पर है। जहां प्रातः तकरीबन 11 बजे डिस्करवर बाइक संख्या यूपी 76 एल 1784 पर सवार होकर कानपुर के रावतपुर निवासी मुंशीलाल तथा गल्लामण्डी मऊदरवाजा निवासी टिंकू पेट्रोल डलवाने पहुंचे। 100 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद मुंशीलाल ने 500 का नोट पेट्रोलपम्प कर्मी को दिया। जिसने उस नोट को नकली करार देकर दूसरा नोट देने की बात कही। इस बात को लेकर मुंशीलाल उखड़ गया और अपने को डीआईजी का रिश्तेदार बताकर रौब झाड़ने लगा। इस बात को लेकर पम्प पर विवाद शुरू हो गया। सूचना पर मऊदरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची तो मुंशीलाल ने वह नोट लेकर मुहं से चबा डाला। जिससे उस नोट के कई टुकड़े हो गये। पुलिस दोनो को पकड़कर थाने ले आयी। जहां मुंशीलाल ने अपने को डिफेंस का अधिकारी बताया और अपना पहचान पत्र भी दिखाया।
पेट्रोलपम्प मैनेजर अतुल कुमार पाण्डेय निवासी पक्कापुल की तहरीर पर देर शाम पुलिस ने बीबीगंज निवासी टिंकू व रावतपुर कानपुर निवासी मुंशीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि दोनो पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी।