शार्ट सर्किट से मुर्गीफार्म में लगी आग, चार हजार चूजे जले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई चौराहे के निकट बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग लगने से मुर्गी फार्म में बंद चार हजार चूजे जिंदा भुन गये और फार्म का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात तकरीबन 12 बजे अरुण पाल निवासी राजीवगांधी नगर के मुर्गीफार्म में आग लगी देख पड़ोसी प्रेमचन्द्र शाक्य ने उन्हें सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही अरुण घर से मुर्गीफार्म पहुंचे तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे के अथक प्रयास के बाद आग बुझाई। दो मंजिल पर लगी आग की बजह से बमुस्किल दमकल ने आग पर काबू पाया। गरम छत पर अचानक पानी पड़ने से दो मंजिल का ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिससे उसमें रखा अन्य सामान भी मलवे में ही दब गया। फार्म के मालिक अरुण ने बताया कि आग से उसके 3200 छोटे तथा 800 बड़े चूजे जल गये। कुल मिलाकर अरुण के अनुसार पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है।