वियरशाप पर गोली लगने से घायल युवक कानपुर रिफर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक वियर शाप पर मूड़ बना रहे हरसिंहपुर गोवा निवासी एक युवक को उसके ही एक साथी ने विवाद होने पर फायर झोंक दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दूसरे दिन भी हालत गंभीर होने पर घायल नेमसिंह को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।

विदित हो कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गोवा निवासी नेमसिंह पुत्र जयचंद यादव अपने साथी इन्द्रेश यादव पुत्र सरवन सिंह के साथ रेलवे रोड स्थित सपा नेता की दिनार वीयर शाप पर शराब पी रहे थे। तभी अचानक उसका विवाद अपने ही एक साथी से किसी बात को लेकर हो गया था। विवाद बढ़ने पर साथी युवक ने नेमसिंह पर फायर झोंक दिया था। गोली नेमसिंह के पेट में सीधी तरफ लगी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। नेमसिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत दूसरे दिन भी गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।

वहीं घायल युवक नेमसिंह के साथी इन्द्रेश निवासी हरसिंहपुर गोवा को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया। बुधवार को पूरे दिन इन्द्रेश कोतवाली में ही रहा जहां पुलिस ने उससे गोली चलने के मामले में गहनता से पूछताछ की। शाम को युवक इन्द्रेश को छोड़ दिया गया।

इस सम्बंध में सदर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह यादव ने बताया कि युवक से पूछताछ की गयी। फिलहाल अभी इस मामले की तहरीर कोतवाली में नहीं आयी है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी।