बाइकर्स ने दिनदहाड़े सेवानिवृत्त शिक्षक से एक लाख लूटे

Uncategorized

अमृतपुर: सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइकर्स ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए लूट लिए। उन्होंने मिर्जापुर थाने में सूचना दी। उनकी अमृतपुर में भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। उसके लिए ही वह रुपये निकाल कर आ रहे थे।

अमृतपुर निवासी रविंद्र सक्सेना शाहजहांपुर के मिर्जापुर के जानकी महाराज इंटर कालेज से गत वर्ष शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक जलालाबाद से एक लाख रुपये खाते से निकालकर अपने बैग में रख लिए। वह जलालाबाद से जरियनपुर तक टेंपो पर बैठ कर आये। जरियनपुर में एक व्यापारी का सामान टेंपो से उतरने लगा। इससे वह टेंपो से उतरकर जरियनपुर चौराहे की ओर पैदल चलने लगे। वह करीब सौ मीटर ही आगे पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आयी बाइक पर बैठे युवकों ने शिक्षक से नोटों से भरा बैग छीन लिया। बैग की बेल्ट हाथ में फंसी होने से शिक्षक व युवक दोनों गिर पड़े। युवक ने झटका देकर बैग छीन लिया तथा बाइक पर बैठककर भाग गए।

सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि युवक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। वह अमृतपुर की ओर भागे। उन्होंने मिर्जापुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी है।