शहर के मोहल्ला मेमरान निवासी जनमेजय सिंह यादव ने तहसीलदार सदर व लेखपाल प्रमोद कुमार के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है।
दर असल याची ने अपना व्यवसाय मजदूरी दिखाया था। उसने पहले अपने आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया तो उसकी आय 36000 लिख कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। बाद में तहसीलदार से शिकायत करने पर उसे दोबारा आवेदन की सलाह दी गयी। इस पर उसने दोबारा आवेदन किया, परंतु इस बार आय कम दर्शाने के बजाय बढ़ाकर 40000 दर्शा दी गयी। इस से क्षुब्द जंमेजय सिंह ने न्यायाल में परिवाद दायर कर दिया है। लेखपाल प्रमोद सिंह का कहना है कि 115 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी की दर से अनुमानित आय के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
एक अन्य समाचार के अनुसार शमसाबाद थानाक्षेत्र के मोहल्ला टिकुरियन निवासी नवनीत कुमार ने सिपाही अमित कुमार व अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। याची के अनुसार 30 जुलाई को पत्नी बबिता के साथ बाइक से फतेहगढ़ जा रहा था। बत्तीसा बाग के पास सिपाही ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। इससे नवनीत व बबिता घायल हो गई।