फर्रुखाबाद: पूजा व मन की शांति के लिए जहां गंगा घाट पर जनपद से ही नहीं गैर जनपदों से भी लोग पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं। लाखों वर्षो से गंगा के तटों को पूजा इत्यादि के लिए पवित्र माना गया है। लेकिन कुछ लोगों ने चंद पैसे कमाने के लिए गंगा की दुर्दशा ही करके रख दी। गंगा घाट नौगवां कैंट के निकट छापेमारी में पुलिस ने शराब बनाने के लिए रखी सैकड़ों लीटर लहन व कच्ची शराब बरामद कर ली। इस अभियान में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के मुताबिक नौगवां में काफी दिनों से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था। जिसके चलते आवकारी विभाग ने पुलिस बल के साथ नौगवां पर छापा मारा। जहां से उसने सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व कई कुन्तल लहन बरामद की। नावों पर सवार होकर आवकारी टीम जब गंगा पार करके गंगा तट के दूसरी तरफ पहुंची तो वहां जलती हुई भट्टी और बनती शराब को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में नौगवां निवासी दो लोग विक्की पुत्र रामजीत व पिन्नू पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया। गंगा की कटरी में सैकड़ों लीटर लहन व दारू बरामद करने के बाद टीम वापस पुनः नौगवां आयी। जहां आर्मी के शूटिंग प्वाइंट के निकट नौगवां गांव में कच्ची शराब की खोजवीन शुरू की तो पुलिस को जमीन में गड़ा हुआ लहन का पूरा ड्रम मिल गया। काफी प्रयास के बाद ड्रम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया। इस दौरान तीन आरोपी मौका देखकर भाग भी गये। जिसमें एक आरोपी भागकर सीधा गंगा में ही कूद गया। लेकिन उसके नशे में होने की बजह से ज्यादा गहराई में पहुंचते ही वह गोते खाने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में एक नाव वाले ने डूब रहे व्यक्ति को नाव पर बैठाकर दूसरे किनारे पहुंचाया। जहां से वह फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो ड्रम के अलावा अन्य शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये।