फर्रुखाबाद: शासन द्वारा चलाये जा रहे तहसील दिवसों से अब आम आदमी का भरोसा उठता दिखायी दे रहा है। यही कारण है कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों में लगातार गिरावट होती जा रही है, और हो भी क्यों न तहसील दिवस में त्वरित निस्तारण के लिए आने वाली शिकायतों को लम्बे समय तक लटकाकर उनका निस्तारण गोलमोल तरीके से कर दिया जाता है। मंगलवार को हुए तहसील दिवस में कुल 48 शिकायतीपत्र आये जिनमें से मात्र एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया गया। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में सरकार की भावी योजना पर अधिकारी व कर्मचारी मिलकर पानी फेर देंगे और जनता को इसी तरह भटकने को मजबूर कर देंगे।
मंगलवार को तहसील सदर में हुए तहसील दिवस में आये कुल 48 प्रार्थनापत्रों में नगर पालिका के 3, उपनिबंधक एक, राजस्व 13, प्रोवेशन एक, चकबंदी 8, विद्युत 3, विकास 5, पुलिस से सम्बंधित 5, बेसिक शिक्षा से सम्बंधित 2, पुष्टाहार एक, जिला पूर्ति विभाग के 3, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद 1, अल्पसंख्यक एक, विकलांग से सम्बंधित 1 प्रार्थनापत्र शामिल हैं। जिनमें से मात्र चकबंदी विभाग के एक प्रार्थनापत्र का निस्तारण ही मौके पर किया जा सका।