फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा रोड पर एक 40 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी खोजवीन के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सोमवार तकरीबन 11 बजे रखा रोड पर कास्तकार कोल्ड स्टोरेज के निकट एक 42 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। जिसको देखकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। शव देखने से पता चला कि महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। लेकिन शव में अकड़न आ जाने की बजह से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला की हत्या तकरीबन 10 घंटे पूर्व हुई है और शव को कहीं और से लाकर डाला गया है। महिला के कटे हुए गले का खून भी जम सा गया था। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र पाल सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह यादव व थानाध्यक्ष मऊदरवाज हरपाल सिंह यादव के अलावा एसओजी टीम के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल की बजह से स्थानीय लोगों में कौतूहल का दृश्य बन गया। कोतवाल जितेन्द्र सिंह ने शव का एक महिला कांस्टेबिल से निरीक्षण करवाया। जिससे उसके कपड़ों के अंदर एक बीड़ी का बंडल व एक सर्राफे की दुकान छपा पर्स बरामद हुआ। पर्स के ऊपर शुभम स्वर्ण कलाकेन्द्र हनुमान पाठक मेलियाना वाराणसी लिखा था। पर्स की तलाशी लेने पर उसके अंदर से मृतक महिला की 6 फोटो व फोटो के लिफाफे के ऊपर विमलादेवी पत्नी रामसिंह चौहान लिखा था। पर्स के अंदर ही दो रुपये के दो सिक्के और 10-10 के दस नोट भी पुलिस को मिले। जिन्हें फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने अपने कब्जे में ले लिया।
जिससे पुलिस को उसके नाम की तो पुष्टि हो ही गयी। लेकिन अभी तक महिला की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही महिला के निवास का सही पता चल पाया है। फील्ड यूनिट की टीम ने महिला के शरीर से निकले खून के नमूने लिये। वहीं सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज नरेन्द्र प्रताप चौहान ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की भी चर्चायें हो रही हैं।
इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। शहर कोतवाली व थाना मऊदरवाजा पुलिस को महिला की तस्वीर व उससे सम्बंधित मिली जानकारी दी गयी है। आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जायेगी।