गंगा में मलमूत्र जाता देख शौचालयों में डलवाया ताला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इससे ज्यादा अनदेखी और क्या होगी जब श्रद्धा की प्रतीक पतित पावनी गंगा को इस कदर दूषित किया जा रहा है। गंदा पानी तो छोड़िये घटियाघाट के पुल के निकट बना शुलभ शौचालय का धड़ल्ले से मलमूत्र गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है। इस बात से आक्रोषित नंदी संकल्प सेना ने घटियाघाट पहुंचकर शौचालय में ताला डाल दिया और चाबी पुलिस को सौंप दी।

नंदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता झण्डे लेकर घटियाघाट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने शुलभ शौचालय पर तैनात बिहार निवासी कर्मचारी चन्द्रकांत को भी जमकर लताड़ा और उसका बैठने इत्यादि का फर्नीचर अंदर कराकर उसमें ताला डाल दिया। इस दौरान विक्रांत अवस्थी ने कहा कि शुलभ शौचालय का टैंक भर गया है। स्थानीय निवासियों द्वारा ठेकेदार से कई बार टैंक खाली कराने की बात कही गयी लेकिन उसने अनदेखा कर दिया। जिससे आक्रोषित नंदी संकल्प सेना ने शुलभ शौचालय में ताला डाल दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शौचालय की चाबी घटियाघाट चौकी पुलिस के हवाले कर दी और कहा कि जब तक टैंकों की सफाई नहीं हो जाती तब तक शौचालय चालू न किया जाये।