फर्रुखाबाद: तड़ातड़ हो रहीं शहर में चोरी की घटनाओं पर अगर नजर डालें तो शायद खुलासा अभी तक किसी का भी पुलिस नहीं कर पायी। एक चोरी की एफआईआर हो नहीं पाती तब तक शहर में चार चोरियां और हो जाती हैं। बीती रात भी चोरों ने शहर में कई जगह ताण्डव किया। जिसमें सीडीपीओ के घर सहित तीन जगहों पर लाखों के जेबर व अन्य सामान के अलावा सिलेण्डर भी गायब किये गये।
महंगाई की मार अब चोर उचक्कों को भी खाये जा रही है। सिलेण्डर पर बढ़े दामों को लेकर चोरों ने अब उन्हें ही चोरी करने की कसम सी खा ली है। जिसके चलते बीती रात बढ़पुर ब्लाक की सीडीपीओ कमलेश कुमारी निवासी आवास विकास 1/18 के घर चोर घुस गये और कमरों के दरबाजे तोड़कर लाखों रुपये की नगदी व जेबर उड़ा दिया। कमलेश कुमारी ने बताया कि वह बीते दिन लखनऊ अपना उपचार कराने के लिए गयीं थीं। रात में चोरों ने कमरे का दरबाजा तोड़कर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे पांच अंगूठी, एक जंजीर के अलावा दो सिलेण्डर भी उड़ा दिये। उन्होंने बताया कि पुत्री की फीस के लिए रखी 65 हजार रुपये की नगदी भी चोरों ने उड़ा दी और पिछले दरबाजे से फरार हो गये।
पहले भी सीडीपीओ के घर हो चुकी है दो बार चोरी
सीडीपीओ कमलेश कुमारी ने बताया कि वह आवास विकास में पिछले पांच सालों से किराये पर रह रही हैं। इस बीच उनके घर में तीन बार चोरी हो चुकी है और वह भी लाखों की। पुलिस प्रशासन को लेकर कमलेश कुमारी ने काफी निराशा दिखायी। बीते 10 अप्रैल को पहली बार इनके यहां चोरों ने लाखों रुपये का हाथ साफ किया था। इसके बाद पुनः जनवरी 2011 में चोरों ने अपना दाव उनके घर पर अजमाया। पिछली चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका। वहीं बीती रात चोरों ने पुनः सीडीपीओ के घर को निशाना बना लिया और माल जेबर लेकर रफूचक्कर हो गये।
चोरों ने तोड़े दो सगे भाइयों के घर के ताले
दूसरी घटना में कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला भूसामण्डी निवासी रामकिशन के घर चोरों ने हमला बोला। चोरी के समय रामकिशन के घर पर ताला लगा था। जिससे उन्होंने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर उनके घर में रखा सिलेण्डर गायब कर दिया तो वहीं पड़ोस में रह रहे उसके सगे भाई रामेश्वर दयाल के दो पुत्र सर्वेश व विजय रहते हैं। जो भैया दूज को अपनी ससुराल गये हुए थे। सर्वेश अपनी पत्नी नीलम के साथ अपनी ससुराल उत्तरीपुरा व विजय अपनी पत्नी प्रीती के साथ फर्रुखाबाद गया था। बीती रात चोरों ने रामेश्वर दयाल के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और घर के अंदर कूद गये। अंदर जाकर उन्होंने बक्से को खोलकर उसमें रखे जेबर आदि के अलावा 12 हजार रुपये उड़ा दिये और साथ में दो भरे व एक खाली सिलेण्डर लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। खबर लिखे जाने तक मामले की अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।