नगर मजिस्‍ट्रेट व सीओ ने पंचों को सौंपी अमन की ज़िम्मेदारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दरगाह में लगे हैंडपंप पर कपड़े धोने से रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव की घटना व दूसरे दिन हुए हंगामे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने गुरुवार को दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया। दोनों पक्षों के पांच लोगों को आपसी मतभेद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी वाईपी सिंह व थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने गुरुवार को सभासद पति पुरुषोत्तम वर्मा एवं दोनों पक्षों के लोगों में वार्ता कराई गई। लिखित समझौते में तय हुआ कि दोनों वर्गो में यदि कोई मतभेद अथवा विवाद होगा तो मतीन खां व अच्छे मास्टर, पुरुषोत्तम, महेश चन्द्र एवं बनारसी आपस में एक दूसरे को अवगत कराकर विवाद निपटा देंगे। समझौते के बाद गिरफ्तार युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।

विदित है कि मोहल्ला सखावत हुसैन स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह में हैंडपंप से एक युवती को कपड़े धोने से रोके जाने पर दो वर्गो के लोग मंगलवार को दीपावली के दिन भिड़ गए थे। मारपीट व पथराव में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। बुधवार सुबह दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। जरदोजी व्यवसायी मतीन खां के समर्थकों ने आरोप लगाया कि भीकमपुरा निवासी युवक गुड्डू खां समेत दो युवकों को दूसरे पक्ष के लोगों ने मोहल्ला शमशेर खानी में रोक लिया व मारपीट की। भीड़ बाबूराम राजपूत को गिरफ्तार करने की मांग कर हंगामा कर रही थी। दोनों ओर से लोग मकानों की छतों पर चढ़ गये और गलियों में खड़े होकर एक दूसरे को धमका रहे थे।