बार एसोसिएशन में वरिष्‍ठता की अर्हता तय करने पर विवाद के बाद चुनाव स्थगित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अर्हता हेतु वरिष्‍ठता तय किये जाने पर विवाद हो गया। चुनाव लड़ने वाले एक अधिवक्ता की अभद्रता से नाराज चुनाव अधिकारी विमल कुमार वर्मा ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद चुनाव स्‍थगित कर दिया गया है। फिलहाल वरिष्‍ठतम पांच अधिवक्‍ताओं के पैनल की देखरेख में चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है।

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने को वरिष्‍ठता के आधार पर अर्हता तय की गई। इसमें अध्‍यक्ष व सचिव के लिये 20 वर्ष, उपाध्‍यक्ष व संयुक्‍त सचिव के लिये 15 वर्ष व सदस्‍य पद हेतु 5 वर्ष की वरिष्‍ठता की शर्त रखी गयी है। अर्हता को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये जाने के बाद विरोध शुरू हो गया। चुनाव लड़ने के इच्‍छुक एक अधिवक्ता ने नाराज होकर चुनाव अधिकारी विमल कुमार वर्मा से अभद्रता कर दी। बार एसोसिएशन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये गए सभी सूचना पत्र फाड़ दिये गए। इससे अधिवक्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे नाराज होकर विमल कुमार वर्मा एडवोकेट ने अपने चुनाव अधिकारी के पद से त्यागपत्र दे दिया। त्यागपत्र मिलने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने चुनाव स्थगित कर दिया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने बताया कि चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विमल कुमार वर्मा के चेंबर में घुसकर अभद्रता की गई है। इससे उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में बार एसोसिएशन का चुनाव हो पाना संभव नहीं है। अत: चुनाव स्थगित किया जाता है।