बाल ठाकरे को देखने गये अमिताभ-अभिषेक से शिवसैनिकों की बदसलूकी, चुटहिल

Uncategorized

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को बुधवार देर रात शिवसैनिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जिस वजह से दोनों को मामूली चोटें आईं। सीनियर और जूनियर बच्चन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तबीयत बिगड़ने की खबर आने के बाद सबसे पहले मातोश्री पहुंचे थे, जहां उनके साथ यह हादसा हुआ। इस बीच, संजय दत्त भी अपनी पत्नी मान्यता के साथ बाल ठाकरे को देखने मातोश्री पहुंचे। वहीं, सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने कहा है कि बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चिंतित हैं।

बिग बी जब मातोश्री पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद गुस्साए शिवसैनिकों की वजह से अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने शिवसैनिकों से शांत रहने की अपील की। परंतु शिव सैनिकों ने उनके साथ बदसलूकी की। जिस वजह से बिग बी का कुर्ता भी फट गया और उनकी बाजू में भी थोड़ी बहुत चोटें आई। बुधवार रात को ही शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री पर जमा हो गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, हा, अभिषेक और मैं, दोनों ही घायल हो गए हैं, हमें हल्की सी चोटें आई, लेकिन अब सब ठीक हैं और हम घर पहुंच गए हैं। मातोश्री पर मौजूद डॉक्टरों ने हमारी मरहम पट्टी की।

पुराने दिन याद किए

बिग बी ने ट्वीट कर बाल ठाकरे से जुड़ी कई यादों को साझा किया है।

बिग बी लिखते हैं, जब जया और मेरी शादी हुई तो उन्होंने हमें अपने घर बुलाया। घर में बहू के आने पर जो अनुष्ठान किए जाते हैं, वो सब किए गए। उस दिन के बाद से उन्होंने हमें हमेशा परिवार के रूप देखा..

बोफोर्स के समय दिया साथ

एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है, जब बोफोर्स काड अपने पूरे चरम पर था तो बाल ने मुझसे पूछा, ‘क्या आप इसमें शामिल हैं?’ मैंने कहा, नहीं। इसके बाद वो बोले, ‘तो चिंता मत करो, मैं आपके साथ हूं। आप एक एक्टर हो और जाओ वही करो जिसमें तुम बेहतर हो।

यमराज डिफीट!

कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद जब मैं अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था, तब वे एक कार्टून के साथ मुझसे मिलने अस्पताल में आए, जोकि उनके द्वारा बनाया गया था.. यमराज डिफीट!

प्रार्थनाओं की जरूरत

बालासाहेब ठाकरे.. जीवन भर संघर्ष करते रहे। अब जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं। अब उनको प्रार्थनाओं की जरूरत हैं।