घर वाली और बाहर वाली के चक्कर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 15 दिन पूर्व थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कुइयांबूट निवासी पारुल मिश्रा के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी ने घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया था। बीती रात पारुल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी और कहा कि उसके पति व पहली पत्नी के अलावा अन्य सदस्यों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

विदित हो कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपनी कथित पत्नी पारुल मिश्रा को लेकर पहले भी अखबार की सुर्खियों में आ चुके हैं। जब उनकी पहली पत्नी ने पारुल के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी और कपड़ों में आग भी लगा दी थी। लेकिन मामले को रफादफा कर दिया गया था।

रविवार की शाम पारुल ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपनी पत्नी के अलावा अन्य परिजनों को लेकर उसके घर पर आये व लाठी डन्डों और ईंट पत्थर से मारापीटा। पारुल ने आरोप लगाया कि पूर्व में शादीशुदा होने के बावजूद भी उसने जिला पंचायत सदस्य के साथ शादी कर ली थी और अपना चार लाख रुपया भी मकान बनवाने में खर्च किया था। लेकिन अब वह रुपया वापस नहीं हो रहा। जिसके चलते उन लोगों ने हमसे मारपीट कर दी।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की कथित पत्नी पारुल मिश्रा की तहरीर पर आरोपी पति उसकी पत्नी व दो अन्य नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।