बाजार में चाइनीज व चांदी के दियों की धूम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्राहकों को लुभाने के लिए दीपावली पर नये नये तरीके की चीजें बाजार में उतारी जा रहीं हैं। मिट्टी के दियों में सरसों का तेल भरकर जलाने के पीछे की भावना को भुलाकर बाजार में अब चाइनीज व चांदी के दियों की धूम नजर आ रही है। हालांकि मिट्टी के दियों से यह दिये कई गुना अधिक कीमत पर उपलब्ध हैं। लेकिन फिर भी मजबूत जेब वाले लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं।

इसे उत्साह कहें या क्रेज शहर की सड़कों के दोनो तरफ गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं की विक्री के अलावा अन्य सामानों की विक्री के लिए दुकानें सज गयीं हैं। जिसमें इस बार चाइनीज व चांदी के दियों की धूम मची हुई है। चाइनीज दिये 10 रुपये, 35 रुपये, 80 रुपये यहां तक कि 150 रुपये प्रति की कीमत पर बिक रहे हैं। वहीं सर्राफा की दुकानों पर इस बार चांदी के दिये विशेष रूप से मंगाये गये हैं। सर्राफा व्यापारी इन दियों को बेचने में प्रमुखता दे रहे हैं। यह दिये 100 रुपये से लेकर 500 रुपये कीमत में वजन के हिसाब से उपलब्ध हैं।

वहीं मिट्टी के दिये के दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानें सजाये हुए हैं। मिट्टी के दिये बेच रहे दुकानदार सर्वेश कुमार व प्रदीप ने बताया कि दीपावली तो जेब में पैसे होने पर ही अच्छी लगती है। जिसके पास जैसा पैसा वह वैसी ही खरीददारी करेगा। कम पैसे वाले लोग मिट्टी के दिये लेना पसंद करते हैं और अच्छे पैसे वाले या शौकीन व्यक्ति ही चाइनीज व चांदी के दिये खरीद रहे हैं। पहले से ही महंगाई और फिर ऊपर से इतने महंगे दिये, जिन्हें खरीदना हर व्यक्ति के वश की बात नहीं है। माजरा कुछ भी हो फिलहाल चाइनीज और चांदी के दियों की खरीद में बाजार में आज तेजी देखी गयी।

पहली बार बाजार में आये प्लास्टिक के गणेश लक्ष्मी
इस बार दीवाली पर सर्राफे की दुकानों पर सिक्कों की विक्री कुछ कम हो गयी है। जिनको मात्र प्लास्टिक के गणेश लक्ष्मी ने दे दी। क्योंकि हल्की चांदी की पर्त पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा उकेरकर उन्हें प्लास्टिक के फ्रेम में मड़कर प्रस्तुत किया गया है। वहीं कुछ माडलों में चांदी व सोने के गणेश लक्ष्मी बने सिक्कों को भी प्लास्टिक के फ्रेमों में मढ़कर फोटोनुमा रूप दे दिया गया है। जो 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की कीमत में बाजार में उतारे गये हैं। फिलहाल चाइनीज व चांदी के दिये व प्लास्टिक वाले गणेश जी इस बार ग्राहकों की खास पसंद माने जा रहे हैं।