दैनिक जागरण कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा, सरगना को बचाने में जुटी पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोर-सिपाही का खेल तो बचपन में आाप सबने खूब खेला होगा। खेल अभी भी जारी है। बीते दिनों हौसले का प्रदर्शन करते हुए चोरों ने बढ़पुर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में चोरी कर ली थी। मीडिया के दबाव में पुलिस ने दो दिनों में ही एक चोर की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी के साथ घटना का खुलासा तो कर दिया लेकिन अभी भी पुलिस सरगना को बचाने में लगी नजर आ रही है।

विदित हो कि 1 नवम्बर की रात को दैनिक जागरण कार्यालय के अंदर चोरों ने जमकर ताण्डव किया था। चोरों ने संस्थान के कम्प्यूटर के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया था। मीडिया के कार्यालय में हुई इस बारदात के बाद मीडिया में तीखी प्रतिक्रिय हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध चोरों के बारे में कुछ मीडिया कर्मियों ने पुलिस को पहले ही  ही शक जाहिर किया था। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने 6 नवम्बर को चोरी का खुलासा कर दिया। जिसमें श्यामनगर निवासी छोटेलला, बड़े लला व पुष्पेन्द्र के नाम शामिल हैं। पुलिस ने चोरी गये सामान 3 टीएफटी, मानीटर, 1 सीपीयू, 1 स्कैनर, 5 कम्प्यूटर माउस, स्टेब्लाइजर, कीबोर्ड सहित छोटे लला पुत्र स्व0 शिवराम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बड़े लला पुत्र स्व0 शिवराम राजपूत व पुष्पेन्द्र राजपूत पुत्र भोला राजपूत निवासी श्यामनगर चोरी के आरोप में अभी भी फरार हैं।

पुलिस इस मामले में चोरों के सरगना को बचाने का प्रयास करती नजर आ रही है। चोरी का माल सरगना के यहां बरामद करने के बाद उसे छोटेलला के घर पर दिखाने की तैयारी की चर्चा है। छोटेलला व बड़े लला दोनो कई चोरी की बारदातों में जेल जा चुके हैं। एक बार तो यह ग्राम जखा स्‍थित  किशोर संप्रेक्षण गृह से जंगला तोड़कर दोनो फरार हो चुके हैं। फिलहाल इस सम्बंध में खुलासा करने के लिए पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता बुलायी गयी।  जिसमें पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने मामले का पर्दाफास कर दिया।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े लला पुलिस की हिरासत में है, जिसे प्रेस वार्ता में सामने नहीं लाया गया है।