अमर सिंह के खिलाफ जब से यूपी सरकार ने मनी लांड्रिंग के केस को वापस लिया है तब से ही चर्चा गर्म है कि अमर सिंह की सपा में वापसी हो सकती है लेकिन इन बातों पर उस समय विराम लग गया जिस समय अमर सिंह ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर सपा में वापस नहीं लौट सकते हैं।
अमर सिंह का कहना है कि वो सपा के दिये घाव को कभी भूल नहीं सकते हैं ऐसे में सवाल ही नहीं उठता कि वो सपा में वापस जायें। अमर सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने कोई धोखधड़ी नहीं की है इसलिए उन पर से सरकार ने केस हटाये हैं इस बात को उनकी वापसी से नहीं जोड़ना चाहिए।
कभी सपा के बैकबोन बनें अमर सिंह को साल 2010 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था उसके बाद से लगातार अमर सिंह मुलायम और सपा पर वार कर रहे हैं यहां तक की अमर सिंह जब बीमारी हालत में अस्पताल में भर्ती थे तो भी मुलायम सिंह उन्हें देखने नहीं गये थे। ऐसे में हालात तो यही कहते हैं कि अमर सिंह की वापसी सपा में फिलहाल के लिए संभव नहीं है।