फर्रुखाबाद : थाना अमृतपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम जसूपुर गढि़या में तार जोड़ने गए विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। वहीं एचटी लाइन से तीन लोगों की मौत के समय पावर हाउस में तैनात एसएसओ को हटा दिया गया है।
विदित हो कि तहसील क्षेत्र के गांव जसूपुर गढि़या में शुक्रवार को तड़के एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से बेटा, बेटी व पिता की मौके पर मौत हो गई थी। ग्रामीण विद्युत आपूर्ति कटवाने के लिए पावर हाउस में तैनात एसएसओ को करीब आधा घंटा फोन लगाते रहे, लेकिन एसएसओ पंकज ने फोन रिसीव नहीं किया। मृतक विजय कुमार सिंह के भाई ओमवीर सिंह ने राजेपुर के परिचित व्यक्ति को पावर हाउस भेजा, लेकिन पावर हाउस पर ताला पड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि पावर हाउस में एसएसओ मौके पर होते तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
रविवार को लाइनमैन सुदीप, मुन्ना आदि जसूपर गढि़या में तार जोड़ने पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने तार जोड़ने से मना कर विद्युत कर्मचारियों को खदेड़ दिया। कमल सिंह, ओमवीर सिंह, राजीव सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से तीन मौते हुई हैं। तार कसने के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गांव के बाहर ट्रांसफार्मर लगाया जाए तथा गांव के अंदर एलटी लाइन बनाई जाए। इससे पहले तार नहीं जोड़ने दिया जायेगा।
विद्युत अवर अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि जसूपुर गढि़या के बाहर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर एलटी लाइन बनाई जायेगी। स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। गार्डिग के स्थान चिन्हित किये गये हैं। इसका भी स्टीमेट बना दिया गया है। जेई ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर एसएसओ पंकज कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया है।