प्रतिभा सम्मान समारोह में 350 छात्रों को किया सम्मानित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज में किया गया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 530 छात्रों में कुल 350 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय परिषद जनपद का गौरवशाली छात्र संगठन है। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 अनुपम दुबे ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि विद्यार्थी परिषद एवं इसके कार्यकर्ता प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद इकाई सम्मान की पात्र है। स्वयं विद्यार्थी होते हुए भी अपने अमूल्य समय में से समय निकालकर विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करते हैं।

विद्यार्थी परिषद के इटावा विभाग संयोजक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को प्रत्येक युवा युवती को आदर्श मानकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। जिससे राष्ट्र को विकासवान बनाते हुए स्वावलम्बी बनाया जा सके।

सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट, हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 350 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल यूपी बोर्ड में अभय प्रताप सिंह को प्रथम, राहुल मिश्रा द्वितीय व नीतेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीबीएसई बोर्ड में मधुबाला दुबे प्रथम, रुचि भदौरिया द्वितीय, कृष्णा देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान अखिल पाठक, आलोक दुबे, विशाल गुप्ता, दीपक यादव, शुभम, राजीव चौहान, आशीष, उमेश राठौर, अमित, सौरभ, रवि, मनोज शुक्ला, शैलेन्द्र, अभिषेक बाथम, लकी सागर, विवेक यादव, देवेन्द्र यादव, विमल आदि उपस्थित रहे।