राजनाथ सिंह ने भाजपा से पल्‍ला झाड़ा, रजनीति से मोहभंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आये पूर्व सांसद राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने यहां मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा से पूरी तरह पल्‍ला झाड़ते हुए कहा कि वहां तो पहले राम थे, अब सब छविराम हैं। उन्‍होंने कहा उनका अब राजनीति से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है, वह तो अब जनता को जागरूक करने का अभियान अपने तौर पर चलायेंगे।

पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य व पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य काफी समय से भाजपा में असंतुष्‍ट चल रहे थे। पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के पुत्र को प्रदेश कार्यकारिणी में थोपे जाने के विरोध में वह सार्वजनिक रूप से अपना दर्ज करा चुके हैं। रविवार को विहिप नेता बृह्मदत्‍त अवस्‍थी की एक पुस्‍तक के विमोचन के लिये यहां आये श्री सूर्य ने राजनीति में भ्रष्‍टाचार की बात करनी शुरू की तो मीडिया कर्मियों ने उनसे भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के विरुद्ध लगे आरोपों की याद दिलायी। इस पर श्री सूर्य बोले कि भाजपा की वही दशा है जो अन्‍य पार्टियों की है। उन्‍होंने कहा कि कभी भाजपा में सब राम थे, अबतो छविरम बचे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनका अब भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि भजपा ही क्‍या उनका तो अब राजनीति से मोह भंग हो गया है।

भृष्‍टाचार के विरोध में अरविंद केजरीवाल के अभियान के विषय में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि जब अन्‍ना ही अरविंद केजरीवाल से सहमत नहीं हो सके तो बाकी की तो छोड ही दीजिये। उन्‍होंने कहा कि देर सवेर उनको वही सब करना है जो हो रहा है। उनहोंने कहा कि उनका एक मात्र उद्देश्‍य अब जनता को जागरूक करना है। जनता जब जागरूक हो जायेगी तो बाकी सबकुछ अपने आप ठीक होता चला जायेगा।

इससे र्पूव उन्‍होंने पीडी महिला डिग्री कालेज में विहिप के प्रांती नेता बृह्मदत्‍त अवस्‍थी द्वारा लिखित पुस्‍तक ‘चाणक्‍य जाग उठो’ का विमोचन किया। इस अवसर पर र्पूव सांसद मुन्‍नू बाबू, र्पूव विधायक महरम सिंह, पूर्व पालिका अध्‍यक्ष कायमगंज मिथलेश अग्रवाल के अतिरिक्‍त कालेज के संस्‍थापक बाबू सिंह यादव व अन्‍य गणमान्‍य लोग भी मौजूद रहे।