फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो हर जगह बड़े बड़े अक्षरों में लिख दिया जाता है कि जहरखुरानी से सावधान! आपके पड़ोस में बैठा व्यक्ति जहरखुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है। किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई खाद्य पदार्थ न खायें। इसके बाद भी आम जनता जहरखुरानी का शिकार हो रही है। दूसरे जगहों से नौकरी इत्यादि करके त्यौहारों पर अपने घर लौट रहे यात्रियों को जहरखुरानी अपना शिकार बना रहे हैं। यहां तक कि अब उन्होंने यात्री को बेहोश करने का नया तरीका निकाल लिया है। जिसमें वह सिगरेट के धुएं के माध्यम से यात्री को बेहोश कर लूटपाट की घटना कर रहे हैं।
रविवार को लोहिया अस्पताल में जहरखुरानी गिरोह द्वारा शिकार बनाये गये तीन यात्री भर्ती किये गये। जिनकी नशे की बजह से हालत बेहोशी की बनी हुई थी। तीनो यात्रियों के पास से नगदी, मोबाइल के अलावा अन्य सामान उड़ाया गया था। यह उन तीन यात्रियों की बात नहीं जनपद में न जाने कितने लोग आये दिन जहरखुरानी का शिकार बन रहे हैं। पहले यह लोग बिस्कुट, ब्रेड, सब्जी, के अलावा अन्य पेय पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर यात्रियों को खिला देते थे और उसके बेहोश होने पर सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। लोग जब जागरूक हुए तो उन्होंने किसी अनजान व्यक्ति से खाद्य पदार्थ खाना बंद कर दिया तो जहरखुरानियों ने नया तरीका ईजात किया। पड़ोस में बैठे अपने शिकार को जहरखुरानी सिगरेट के माध्यम से धुआं निकालकर बेहोश कर देते हैं और नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
दीपावली का त्यौहार चंद दिनो बाद आ रहा है। जहां एक तरफ दूर दराज नौकरी कर रहे लोग अपनी मेहनत की कमाई को अपने बच्चों व परिवार के लिए लेकर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ जहरखुरानी व जेबकतरा का गिरोह सक्रिय हो गया है। जो रेलवे स्टेशन, बस अड्डों से बैठते ही यात्री की स्थिति परख लेते हैं और मौका मिलते ही उसे बेहोश कर रफूचक्कर हो जाते हैं। फिलहाल त्यौहारों पर जहरखुरानी गिरोह का जाल जनपद व उसके आस पास के क्षेत्रों में ज्यादा फैल गया है। पुलिस इस मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है।