फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में पूर्व निर्धारित समय 9 बजे जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को करनी थी। लेकिन उदघाटन में विलम्ब होने से कई महिलायें मायूस होकर अपने बच्चों को ड्राप पिलाये बिना ही अपने घरों को वापस हो गयीं।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जनपद में अधिकारियों, प्रधानों व अन्य कर्मियों को निर्देश दिये थे कि पोलियो दिवस की शुरूआत 4 नवम्बर को 9 बजे की जानी है। वहीं प्रधानों को उनके बूथों पर उपस्थित रहकर पोलियो ड्राप पिलवाने के लिए कहा गया था व अधिकारियों को अलग अलग जगहों पर पोलियो ड्राप पिलाकर उदघाटन करना था। जिसके तहत मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय व मुख्य चिकित्साधिकारी कमलेश कुमार को जनपद के सबसे बड़े अस्पताल राममनोहर लोहिया में नवजातों को ड्राप पिलाकर उदघाटन सुबह 9 बजे करना था। जिसके लिए सुबह आठ बजे से ही महिलाओं की भीड़ लोहिया अस्पताल में जुटनी शुरू हो गयी। 11 बजे तक किसी भी अधिकारी के लोहिया अस्पताल में उदघाटन न करने से महिलायें अपने बच्चों को ड्राप पिलाये बिना ही वापस हो गयीं।
लगभग सवा 11 बजे सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय व सीएमओ कमलेश कुमार पहुंचे जिन्होंने 7 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान लोहिया अस्पताल के सीएमएस व अन्य डाक्टर भी मौजूद रहे।