कितने दिनों के बाद गली में आज चांद निकला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: करवाचौथ के व्रत को सुहागन महिलाओं ने देर शाम चलनी से चांद का दीदार करने के बाद व्रत तोड़ दिया। सजी संवरी महिलायें देर शाम अपने घर की अटारियों पर खड़ा देखा गया। महिलाओं ने पूरी तरह से सज संवर कर अपने पिया की लम्बी उम्र की कामना की व आरती उतारकर पूजा अर्चना के साथ करवाचौथ का व्रत सम्पन्न किया।

गुरुवार को प्रातः से ही सुहागन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर करवाचौथ पर अपने पति की लम्बी आयु की कामना की। पूरे दिन ब्यूटी पार्लर से लेकर आम मार्केट में महिलाओं के अंदर करवाचौथ की खरीददारी को लेकर काफी उत्साह रहा। शाम होते होते महिलाओं ने अपने आपको ढंग से सजाया संवारा। नव विवाहिताओं ने विशेष श्रंगार के साथ लहंगा चुनरी पहनकर थाली में दीपक सजाकर शाम 7 बजे ही रख लिया। फिर चला चांद के निकलने का इंतजार का दौर। अब अपनी अपनी अटारियों पर चढ़कर सुहागिनें बड़े ही उत्सुकता से देखतीं और फिर नीचे उतरकर कहतीं, बस थोड़े ही देर में निकलने वाला ही है। चांद निकलने के आखिरी घंटों में उसके दीदार को महिलाओं में जो उत्साह दिखा वह वाकई में देखने लायक था। देर शाम चांद के निकलते ही सुहागिनों ने दीप जलाकर एक हाथ में चलनी लेकर चंद्रमा को दीदार किया। उसके बाद अपने पति के हाथों से जल पीकर व्रत को तोड़ा। वहीं पतियों ने भी अपनी पत्नियों को उपहार इत्यादि भेंट कर उन्हें शुभकामनायें दीं। इस दौरान परिवार के बच्चों ने पटाखे इत्यादि छुड़ाकर खूब आनंद लिया।