चोरों के हौसले बुलंद, मीडिया कार्यालय भी सुरक्षित नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में कानून व्‍यवस्‍था की बदतर स्‍थिति के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में चोरियों की बाढ़ सी आ गयी है। अब तो चोरों के हौसले इस हद तक बढ़ गये हैं कि उनके प्रकोप से मुख्‍य मार्ग पर स्‍थित मीडिया कार्यालय तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं।

विदित है कि हाल ही में यहां पुलिस की अंतर्जनपदीय एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन के अवसर पर यहां आये आईजी जोन ने भी कानून व्‍यवस्‍था की स्‍थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की थी। उनके दौरे में मीडिया कर्मियों ने भी पुलिस की लचर व्‍यवस्‍था का चिटठा खोला था। परंतु स्‍थिति में सुधार तो दूर उल्‍टे मीडिया कार्यालय ही अब चोरों के निशाने पर हैं। इस पुलिस के गिरते हुए इकबाल का पैमाना माना जाये या चौरों के बढ़ते हौसलों का, इस का फैसला तो समय ही करेगा। परंतु स्‍थित चिंताजनक अवश्‍य है। विगत रात्रि चोरों ने मुख्‍य मार्ग पर स्‍थित एक बहुप्रसारित दैनिक समाचर पत्र के कार्यालय पर धावा बोल दिया। चोरों ने बाकायदा कार्यालय में लगे आठ कंपप्‍यूटर, एक स्‍कैनर व एक स्‍टेबिलाइजर के अतिरिक्‍त अन्‍य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की निश्‍चिंतता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने न केवल कार्यालय के कीमती सामान पर हाथ साफ किये, उन्‍होंने कार्यालय में शौच भी कर दिया। घटना को लेकर मीडिया कर्मियों पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्‍याप्‍त है।