एच टी लाइन से चिपकी पुत्री को बचाने के चक्कर में पिता पुत्र सहित तीन की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भरखा जसू निवासी 40 वर्षीय विजय बहादुर के घर में उस समय दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब विजय बहादुर सहित उसके पुत्र व पुत्री की एच टी लाइन के टूटे तार से चिपक कर मौत हो गयी। एक ही परिवार में हुई तीन मौतों से क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।

घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है जब विजय बहादुर की पुत्री कक्षा 9 की छात्रा जूली शौच के लिए खेतों पर जा रही थी तभी अचानक वह गांव से निकली एच टी विद्युत लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गयी। चपेट में आते ही लड़की धूं धूं कर जलने लगी। पुत्री को जलता देख विजय बहादुर ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया और वह बगैर सोचे समझे पुत्री को बचाने के लिए जा पहुंचा। हाथ लगाते ही विजय बहादुर भी तार से चिपक गया। अब पिता पुत्री दोनो जलने लगे। बहन व पिता को जलता देख विजय बहादुर का 20 वर्षीय पुत्र सुखेन्द्र सिंह भी दोनो को बचाने पहुंचा तो एच टी लाइन ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पिता विजय बहादुर, पुत्री जूली व पुत्र सुखेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। आग से चिपकने की सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों ने राजेपुर पावर हाउस पर देनी चाही लेकिन पावर हाउस का फोन नहीं उठा। जिस पर ग्रामीणों ने राजेपुर थाना प्रभारी को सूचना दी। थाना प्रभारी ने भी इस सम्बंध में बिजली अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन नम्बर नहीं उठा। इसके बाद एक सिपाही पावर हाउस पहुंचा तो वहां पर पावर हाउस का दरबाजा बंद था। जिसके बाद थाना इंचार्ज ने फतेहगढ़ मुख्यालय में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसडीएम अमृतपुर, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर डीएस गर्वियाल के अलावा बिजली विभाग के क्षेत्रीय एसडीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली व शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।