फर्रुखाबाद: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल की सभा के लिये मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है। सभा स्थल व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप से परखने में व्यस्त हैं। सभा के लिये बाहरी जनपद से आये लोगो ने जत्थों की शक्ल में सभा स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है। आईएसी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से मंच से अरविंद केजरीवाल और उनके संगठन के विषय में भाषण देने शुरू कर दिये हैं।
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट में घोटाले के मुद्दे पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल फर्रुखाबाद से आज अपने राजनैतिक कैरियर की नींव रखने जा रहे हैं। यहां लोहिया अस्पताल के पीछे स्थित मैदान मे प्रस्तावित सभा के लिये देर रात तक चली तैयारियों के बाद मंच व सभा स्थल पूरी तरह से तैयार है। पूर्व नियोजित योजना के तहत पुलिस सभा स्थल व आसपास पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई के जवान मंच व आस पास के स्थानों का मेटल डिटेक्टर से परीक्षण कर संतुष्ट हो लेने की कोशिश कर रहे हैं।
मंच के सामने के मैदान में लगभग 400 कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। शेष मैदान खाली छोड़ दिया गया है। प्रात: दस बजे तक सक्रिय आईएसी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य जनपदों से आये केजरीवाल समर्थक ही और मीडिया कर्मी ही नजर आ रहे हैं। मौजूद लोगों को उत्साहित करने व आसपास के लोगों को आकर्षित करने के लिये आईएसी कार्यकर्ता मंच से अरविंद केजरीवाल व उनकी संस्था के विषय में बताने के अलावा सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी के ट्रस्ट में हुए घोटालों के विषय में विस्तार से बता रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार अरविंद केजरीवाल लखनऊ से फर्रुखाबाद के लिये निकल चुके हैं। वाया कानपुर-कन्नौज यहां तक पहुंचने में उनको लगभग चार घंटे का समय लगने की सभावना है।