पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मत बढ़ाने के काम में जुट जायें।

पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं। जिसके चलते बुधवार को उन्होंने जनपद में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर वाट टटोली व कई बसपा कार्यकर्ताओं के शोक संतृत्प परिवारों को सांत्वना दी। पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने आवास विकास स्थित बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेश राठौर के आवास पर बैठक की। जिसमें उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को मिशन 2014 पर ध्यान देने की बात पर बल दिया और कहा कि इस समय बसपाइयों की पहली प्राथमिकता मत बनवाना होनी चाहिए। जो आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को बल देगी।

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती के अलावा विनोद गौतम, राजकुमार गौतम, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, स्वदेश पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।