फर्रुखाबाद: कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष आनंद ने तीन दिवसीय पुलिस एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन कबूतर उड़ाकर फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में किया। प्रतियोगिता में 8 जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उदघाटन अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को ईमानदारी से अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे छुड़ाकर शुभारंभ किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, जालौन, फतेहगढ़ व इटावा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें तीन दिन तक एथिलेटिक्स प्रतियोगिताओं भाला फेंक, दौड़, हाकी इत्यादि खेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के शुरूआती दौर में सभी जनपदों की संयुक्त 200 मीटर की दौड़ करवायी गयी। 1500 मीटर दौड़ में कानपुर नगर की राज लक्ष्मी ने प्रथम स्थान हासिल किया, कानपुर नगर की ही शारदा ने द्वितीय, औरैया जनपद की गीतांजली ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊची कूद में इटावा के आशीष ने प्रथम व फतेहगढ़ के जयकिशन ने द्वतीय स्थान हासिल किया।