शोभायात्रा में स्वरूप बनी बच्चियों को किया सम्मानित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवदुर्गा के प्रथम दिन 16 अक्टूबर को बढ़पुर देवी मंदिर से गुरुगांवदेवी मंदिर तक निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में स्वरूप बनी बच्चियों को कमेटी ने रविवार को भोजन कराकर प्रतीक चिन्हं भेंट कर सम्मानित किया।

जय भोलेबाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल स्वरूप बनी बच्चियों को सम्मानित किया गया। जिसमें भोजन कराकर उन्हें प्रतीक चिन्हं भेंट किया गया और नगद पुरस्कार भी दिये गये। इस दौरान उपाध्यक्ष दिलीप दुबे, सुनील गुप्ता, महामंत्री अमन गुप्ता, अवनीश द्विवेदी, दर्शन शर्मा, राहुल सक्सेना, सुधांशू शुक्ला, मनोज दीक्षित, विपिन वाजपेयी, विनीत दुबे, नरेन्द्र सक्सेना, राकेश कटियार, राजकुमार मिश्रा, आकाश, अनिल मिश्रा सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।