प्रदेश में तीन साल में दोबारा चुनाव लेकिन जनपद में 7 से नहीं हुआ चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा परिषदीय संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के लिए गठित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव वर्ष 7 वर्ष पूर्व 2005 में हुआ था। तब से जनपद फर्रुखाबाद में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई एवं ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों के मध्य मतभेद होने व प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी के वरदहस्त जिलाध्यक्ष ने आज तक चुनाव नहीं करवाया है। वहीं प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव तीन वर्ष पूर्व 2009 में हुआ था, जिसको हाईकोर्ट द्वारा रद्द किये जाने पर पुनः लखनऊ मण्डल स्थित रजिस्ट्रार की देखरेख में एवं उनके द्वारा अनुमोदित समस्त जनपदों की डेलीगेट सूची के आधार पर 29 अक्टूबर सोमवार को डीएवीपीजी कालेज ऐश बाग में प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा।

जनपद फर्रुखाबाद में संचालित 557 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं 1160 प्राथमिक विद्यालयों में 3500 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। प्रदेश स्तर पर 100 शिक्षकों पर एक डेलीगेट शिक्षक चुनाव में भाग ले सकता है। इस प्रकार लगभग 35 डेलीगेट व जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री सहित लगभग 37 डेलीगेट शिक्षकों को मतदान का अधिकार मिलता। बताते हैं कि शिक्षकों द्वारा दिया गया सदस्यता शुल्क राज्य स्तर पर न जमा किये जाने के कारण मात्र 8 शिक्षक पदाधिकारी ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में भाग लेंगे, इनमें जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री व ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री शामिल हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह यादव भी मंत्री पद के उम्मीदवार हैं।