मोबाइल टावर टैक्नीशियन का अपहरण, पुलिस को तहरीर का इंतजार

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद) :  पुलिस की निष्क्रियता से अपराधी इस समय खुली बाहों से घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। यही बजह है कि दिन दहाड़े सड़क पर पीट पीट कर लहूलुहान करने के बाद एक टावर टेक्नीशियन को बदमाश उठाकर ले गये लेकिन पुलिस कार्यवाही के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है। टावर के गार्ड के अनुसार बदमाश टेक्नीशियन का अपहरण करके ले गये हैं।

कमालगंज के रेलवे रोड पर लगे निजी कंपनी के टावर पर शनिवार सुबह पांच चार पहिया वाहनों से दो दर्जन लोग पहुंचे और टावर बंद करवा दिया। वहां मौजूद टावर टेक्नीशियन रवींद्र सिंह को रॉड व लोहे की सरियों से पीटने लगे। टेक्नीशियन की पिटाई होती देख वहां मौजूद गार्ड उपेंद्र सिंह, राजेश यादव पास की दुकानों में छिप गए। आधा घंटे तक चले घटनाक्रम की सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दी। इस पर दरोगा एमपी सिंह ने मौके पर पहुंचे। गार्ड उपेंद्र व राजेश ने बताया कि हमलावरों में कोई भी टावर का जानकार नहीं था। वह अग्निशमन यंत्र, पैनल की सभी चाबियां और टेक्नीशियन को उठा ले गये। उनका उद्देश्य क्या था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी पर वह घटनास्थल गये थे। लेकिन अपहरण की जानकारी नहीं हुई। तहरीर मिलने पर पर कार्रवाई की जायेगी।

जनपद पुलिस के लिए बड़े ही शर्म की बात है कि दिन दहाड़े एक टावर कर्मी को सरिया से पीटकर बदमाश अपहरण कर ले गये लेकिन पुलिस को अभी भी तहरीर का इंतजार है। यही बजह है कि जनपद में अपराध घटने के बजाय लगातार पैगें बढ़ा रहा है। जिसे पुलिस रोकने में पंगु दिखाई दे रही है।