फर्रुखाबाद: 1 नवम्बर को होने वाली अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए स्थल का चयन प्रशासन ने फुटबाल का खेल बना लिया है। हर प्रशासनिक अधिकारी अपना पल्ला झाड़कर दूसरे सम्बंधित अधिकारी के लिए स्थानांतरित कर रहा है। पटेल पार्क, क्रिश्चियन कालेज मैदान, डीपीवीपी कालेज मैदान को पहले ही प्रशासन गलत ठहरा चुका है। एक मात्र बचा आवास विकास मैदान ही सभा की अनुमति न मिलने से आईएसी कार्यकर्ता अपने को गुमराह मान रहे हैं। जिसके चलते आईएसी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया।
आईएसी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोई न कोई बहाना केजरीवाल की सभा को लेकर बनाया जा रहा है और अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है। पहले ही अन्य सभास्थलों को निरस्त किया जा चुका है। आवास विकास स्थित लोहिया पार्क सभास्थल को भी प्रशासन ने अनुमति न देकर अभी तक गुमराह कर रहा है। आईएसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक सभा स्थल की लिखित अनुमति नहीं दी गयी। जिसको लेकर आईएसी के कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गये। इस बावत जिला सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार व मंत्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब तक प्रशासन सभा करने की अनुमति नहीं देगा तब तक सिटी मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान अजय वर्मा, मुन्नालाल राजपूत, विनोद दत्त दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, धर्मवीर सिंह सोमवंशी, अतुल शर्मा, सुरजीत अवस्थी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।