अमृतपुर थानाक्षेत्र के गांव बलीपट्टी रानी गांव निवासी रिंकू अग्निहोत्री ने फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी धीरज व उसके पिता गिरीश मिश्रा, भाई दीपक, वरुण, विशाल व मां के खिलाफ तहरीर दी। कहा कि उसने बहन प्रीती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व धीरज मिश्रा के साथ की थी। शादी के बाद दहेज में कार की मांग को लेकर ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी। तब ससुरालीजनों ने प्रीती को तंग न करने का भरोसा देकर क्षमा मांग ली थी। 25 अक्टूबर को धीरज व उसके माता-पिता व भाइयों ने सुनियोजित ढंग से प्रीती की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक डा.बृजेश सिंह व डॉ. नीरज कुमार के पैनल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रीती की मौत की वजह फांसी लगाये जाने से दम घुटना बताया है। रिपोर्ट में प्रीती के पैरों में दो चोटों का उल्लेख किया गया है।
दहेज़ हत्या में पति समेत आधा दर्जन पर मुकदमा
फर्रुखाबाद: दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान देने वाली प्रीती के पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव मायके वालों को सौंपा दिया।