शार्ट सर्किट से स्टेट बैंक में कम्प्यूटर, सीसी टीवी कैमरे स्वाहा

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): शार्ट सर्किट से स्टेट बैंक की  स्‍थानीय शाखा में अचानक आग लग गयी। जिससे तीन कम्प्यूटर, चार एसी, कई सीसी कैमरे तथा फर्नीचर धू धू कर जलने लगा। बैंक कर्मचारियों व अन्य लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। जिलामुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझ जाने के बाद ही पहुंची।

लगभग 10 लाख रूपये की क्षति की संभावना

नगर की एसबीआई (एडीबी) शाखा के सामने से सुबह लगभग चार बजे कोतवाली के गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को बैंक के अन्दर से धुंआ निकलता दिखायी दिया। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली जाकर दी। जहां से शाखा प्रबन्धक एसके पाठक व फील्ड आफीसर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को सूचना दी गयी। जिस पर वह बैंक शाखा पहुंचे और उन्होंने आनन फानन में बैंक का ताला खोलकर अन्दर जाकर देखा तो बैंक के तीन कम्प्यूटर व चार एसी, दो काउण्टर, सीसी टीवी कैमरा, कुछ कागजात फर्नीचर आदि में आग लगी दिखायी दी। सुबह मार्निंग वॉक करने वाले लोग भी बैंक में लगी आग देखकर पानी द्वारा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी प्रयास के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

सूचना के लगभग दो घण्टे बाद जिलामुख्यालय फतेहगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच सकी। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि इस अग्नि काण्ड में लगभग दस लाख रूपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है। शाखा प्रबन्धक के अनुसार अग्नि काण्ड में बैंक में रखा कैश पूरी तरह सुरक्षित बना रहा।