फर्रुखाबाद: नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने बीते दिन अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन शुरू कर दिया था। बीते दिन चेयरमैन से वार्ता विफल होने के बाद शुक्रवार को पुनः वार्ता की गयी। लेकिन कोई ठोस निर्णन नहीं निकल सका। आक्रोषित सफाईकर्मचारी अनशन को जारी रखे हैं।
उत्तर प्रदेश सफाईकर्मचारी संघ के वैनर तले तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जायेंगी तब तक अनशन जारी रहेगा। बीते दिन वार्ता विफल होने के बाद पुनः एमएलसी व चेयरमैन पति मनोज अग्रवाल ने टाउनहाल पर बैठक बुलायी। जिसमें संगठन के जिलायक्ष हरिओम बाल्मीक के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पहुंचे और छठे वेतन आयोग का 80 प्रतिशत एरियर जीपीएफ एकांउट में डालने की बात कही। लेकिन इस पर चेयरमैन पति सहमत नहीं हुए। उन्होंने फिर नगर पालिका के पास पैसा न होने की बात कही। जिस पर सफाईकर्मचारी नहीं माने और उन्होंने अनशन जारी रखने की बात कहकर वार्ता विफल कर दी और टाउनहाल से लेकर घुमना तक जुलूस निकाला। उधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में गंदगी का साम्राज्य हो चुका है।