घरवाली ने किया बाहरवाली का आशियाना तहस-नहस

Uncategorized

फर्रुखाबाद- शहर की सीमा से सटे ग्राम कुंइयाबूंट स्‍थित एक आलीशान भवन के अंदर अचानक हंगामे की आवाजों के साथ सामन फेंके जाने व कांच टूटने की आवाजों के बाद आस पास के लोग एकत्र हो गये। परंतु भवन शहर के एक चर्चित परिवार से संबंधित होने के कारण किसी ने पचड़े में पड़ने की हिम्‍मत भी नहीं की। थोड़ी देर बाद वहां से एक महिला अपने कुछ समर्थकों के साथ वापस जाती देखी गयी। गृह स्‍वामिनी ने कुछ देर बाद बाहर निकल कर गेट बंद कर लिया। यह घटना बुधवार शाम की है। वह तो गृह स्‍वामिनी रीतू मिश्रा पत्‍नी राजेश मिश्रा ने सोमवार को थाना मऊ दरवाज में जब  रेखा मिश्रा के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी तो मामला खुला। पुलिस यह देख कर हैरान रह गयी कि पीड़ित व आरोपी दोनों के पति का नाम एक ही था। कई बार पढ़ने के बाद पुलिस ने यह समझकर राहत की सांस ली कि मामला घरवाली व बाहर वाली के बीच का है।

ग्राम कुइयांबूट में हाल ही में एक नये आलीशान भवन का निर्माण कराया गया है। भवन का संबंध शहर के एक चर्चित परिवार से है। इस परिवार के एक सदस्‍य राजेश मिश्रा ने यह भवन अपनी दूसरी पत्‍नी रीतू के लिये बनवाया है। बुधवार शाम को यहां अचानक जंग का माहौल पैदा हो गया। एक महिला अपने कुछ समर्थकों के साथ यहां आयी, व उसने मकान के अंदर जो कुछ किया उसका खुलासा रीतू मिश्रा द्वारा थाना मऊदरवाजा में दी गयी अपनी तहरीर में किया है। तहरीर के अनुसार महिला, रेखा जो कि राजेश मिश्रा की पहली पत्‍नी है, ने भवन के अंदर न केवल तोड़फोड़ कर कीमती सामान तहस-नहस कर दिया, घरेलू सामान व कपड़ों में आग लगाकर आगजनी का भी प्रयास किया। रीतू मिश्रा ने पुलिस व मीडिया कर्मियों को घर में की गयी तोड़-फोड़ व आगजनी के प्रमाण भी दिखाये।

थानाध्‍यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि रीतू मिश्रा की तहरीर प्राप्‍त हो गयी है। फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्‍यक कार्रवाई की जायेगी।