फर्रुखाबाद: जनपद में एक नवम्बर को होने वाली अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए बीते दिन ही सभा स्थल पटेल पार्क बनाये जाने के आवेदन को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया था। आईएसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से विचार विमर्श के बाद नया आवेदन लोहिया पार्क के लिए जिलाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने जांच के बाद सभा स्थल की अनुमति देने का आश्वासन आईएसी कार्यकर्ताओं को दिया है।
आईएसी कार्यकर्ताओं को जनपद में 1 नवम्बर को होने वाली केजरीवाल की सभा के लिए प्रशासन से अनुमति लेने में पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभा स्थल के लिए अनुमति देने में कानूनी दाव पेंच समझाये जा रहे हैं। बीते दिनों ही आईएसी कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल पार्क, क्रिश्चियन इंटर कालेज या डीपीबीपी कालेज ग्राउंड के लिए अनुमति मांगी गयी थी। लेकिन जांच के बाद शहर कोतवाल ने आख्या दे दी थी कि तीनों स्थलों के बस्ती के बीच में होने से वह उचित नहीं है। जिसके बाद आईएसी के आवेदन को निरस्त कर दिया गया।
आईएसी के कार्यकर्ता विचार विमर्श के बाद गुरुवार को पुनः जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने आईएसी कार्यकर्ताओं को दोबारा लिखित आवेदन करने को कहा। आईएसी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह ने लोहिया पार्क के लिए अनुमति मांगी है। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें जांच के बाद स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है।
सूत्रों की मानें तो आवास विकास स्थित लोहिया पार्क को ही अरविंद केजरीवाल का सभा स्थल बनने का पूरा मन प्रशासन भी बनाये हुए है। प्रशासन का मानना है कि अरविंद केजरीवाल की सभा में भारी भीड़ जुटेगी जिसको भीड़ भाड़ वाले इलाके व बस्ती से दूर ही रखा जाये तो सुरक्षा की दृष्टि से उचित होगा। अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए फिलहाल तो शहर कोतवाल को जांच कर आख्या देनी है। इसके बाद शीघ्र ही लोहिया पार्क की अनुमति मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं।