गूगल ने लांच किया सबसे सस्ता ‘द कंप्यूटर फॉर एवरी वन’- क्रोमबुक

Uncategorized

टेक्नोलॉजी की दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों गूगल और सैमसंग ने अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप लांच कर दिया है। गूगल और सैमसंग ने अपने इस लैपटॉप को ‘क्रोमबुक’ नाम दिया है। क्रोमबुक की अमेरिकी बाजार में कीमत 249 डॉलर (करीब 13,500 रुपये) तय की गई है। गूगल और सैमसंग ने नए लैपटॉप को ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट को कड़ी टक्कर देने के मकसद से लांच किया है। दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट भी नए और सस्ते सर्फेस टैबलेट को लांच करने की तैयारी में है, लेकिन गूगल ने अपना दांव खेल दिया है। जानकारों का मानना है कि क्रोमबुक की लांचिंग के बाद लैपटॉप और टैबलेट बाजार में पहले से चल रही प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी। गूगल अपने इस लैपटॉप को ‘द कंप्यूटर फॉर एवरी वन’ कह रहा है।

तकनीक की दुनिया के दो दिग्‍गजों ने मिलकर बेहतरीन लैपटॉप तैयार किया है। प्रतिद्वंद्वी माइक्रोसॉफ्ट को कड़ी टक्‍कर देते हुए गूगल ने सैमसंग के साथ मिलकर नया लैपटॉप ‘क्रोमबुक’ बनाया है। इस तरह माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस टैबलेट के लॉन्‍च होने से पहले ही गूगल ने अपना दांव खेल दिया है। गूगल इसे ‘द कंप्यूटर फॉर एवरी वन’ कह रहा है। आने वाले समय में यह लैपटॉप भारत में भी धूम मचाएगा क्योंकि गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों का बनाए किसी सस्ते प्रोडक्ट की अच्छी बिक्री तो तय ही है।

क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला क्रोमबुक 2.5 पाउंड(1.1 kg) वज़नी है और महज़ 0.8 इंच मोटा है। इसकी बैटरी आपका 6.5 घंटे तक साथ देगी। क्रोमबुक में हार्ड ड्राइव के लिए जगह नहीं है। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर रहना होगा। आपकी सभी एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन गूगल या दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के डाटा सेंटर्स में रखी जाती है। लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहने के ज़रूरत के चलते इसमें डुअल वाई-फाई लगाया गया है। नई क्रोमबुक की स्क्रीन 11.6 इंच की है जो 1366×768 का रिज़ोल्यूशन देती है।  इसमें सैमसंग का Exynos5 डुअल प्रोसेसर लगा हुआ है। स्टोरेज के लिए 100 GB की जगह क्लाउड स्टोरेज में दी गई है। स्टोरेज की सुविधा 2 साल तक मुफ्त होगी।  कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 3.0,HDMI पोर्ट, VGA कैमरा और बिल्ट इन डुअलबैंड Wi-fi 802.11 a/b/g/n  की सुविधा है। गूगल का कहना है कि उसका यह नया लैपटॉप देखने में काफी पतला और कम वज़नी है, लेकिन इसका परफॉर्मेंस शानदार है। नया क्रोमबुक 10 सेकंड से भी कम समय मे बूट हो जाता है।

समें आप 1080 पिक्सल पर हाई रिज़ोल्यूशन वीडियो भी देख सकते हैं। इसके टचपैड  से आपको बहुत ही स्मूद स्क्रोलिंग और शानदार हार्डवेयर की वजह से आसान इंटरफेस का अनुभव होगा। नया क्रोमबुक बच्चों, बूढ़ों, टैक लवर या टैक हेटर सभी के लिए एक बेहतरीन कंप्यूटर साबित होगा।