बकरीद पर गाय की कुर्बानी हराम : कल्बे सादिक

Uncategorized

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक का यह कहना है कि भारत में बकरीद पर गाय की कुर्बानी देना हराम है। । उन्होंने देशभर के मुसलिम समुदाय से विशेष अपील की है कि बकरीद पर गाय की कुर्बानी हरगिज न दें।

बोर्ड उपाध्यक्ष डॉ. सादिक ने कहा कि गाय की कुर्बानी से पूरी तरह परहेज करते हुए मुसलिम समुदाय बकरीद पर अपने हिंदू देशवासियों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करें। डॉ. सादिक का कहना था कि भारत हम सभी का देश है। जब देश को आजादी मिली तब भी मुसलिम समुदाय में फतवा जारी हुआ था कि हिंदुस्तान में गाय की कुर्बानी पर पूरी तरह मनाही रहेगी। इस बीच, दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा, इदारे में पहले भी कई बार यह बात कही गई है कि देश के जिन राज्यों में गो हत्या पर पाबंदी है वहां के मुसलमान गाय की कुर्बानी देने से बचें। हम गाय की कुर्बानी के सख्त खिलाफ हैं। मुसलिम समाज का पढ़ा लिखा तबका इस्लामी संगठनों की सलाह पर गौर करता है, जबकि कम पढ़े लिखे समाज में इसको लेकर अभी जागरूकता नहीं है।