फर्रुखाबाद: मतदाता मेले से वापस जा रहे बीएलओ को कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते जमकर पीट दिया। पीटने के दौरान बीएलओ की बाइक जमीन पर गिर गयी और बाद में आरोपियों ने बीएलओ के बैग में रखे मतदाता पंजीकरण फार्म भी फाड़ दिये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बूथ लेवल अधिकारी मोहन कुमार बाल्मीक पुत्र अमरदयाल बाल्मीक निवासी आईटीआई चौराहा का विवाद कुछ माह पूर्व मोहल्ले के ही एक व्यक्ति को झगड़े में बीच बचाव करने को लेकर हो गया था। तब से कुछ लोग बीएलओ मोहन कुमार से रंजिश मान रहे थे। मोहन ने बताया कि वह मतदाता मेले का काम निबटाकर अपनी डिस्कवर बाइक से गंगा नगर कालोनी में सोरा वाली कोठी के निकट से गुजर रहा था। तभी सोरा वाली कोठी निवासी नंदकिशोर, घनश्याम पुत्रगण नंदलाल ने मोहन बाल्मीक को पकड़ लिया और जमकर पिटायी कर दी तथा उसका बैग छीनकर उसमें रखे मतदाता पंजीकरण फार्म भी फाड़ दिये और गाली गलौज करते हुए फरार हो गये। मोहन ने अपनी पिटायी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कादरीगेट के सिपाही मौके पर पहुंचे और मोहन कुमार बाल्मीक को आईटीआई चौकी ले आये। जहां उसने मामले की तहरीर दी। मोहन ने बताया कि वह बूथ संख्या 189 पर कार्य कर रहा है।