अवैध रूप से चल रही दो आरा मशीने सील

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर शिकंजा कसने के लिए तहसीलदार सरोज कुमार तथा क्षेत्राधिकारी वाईपीसिंह एवं वन दरोगा रामवीर शर्मा ने एक टीम बनाकर दो आरा मशीनों पर छापा मारा और मशीनों को सील कर दिया।

रविवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल के निर्देश पर तहसीलदार ने क्षेत्राधिकारी वाईपीसिंह, वन दरोगा एवं पुलिस बल सहित गांव रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधान नाजिम तथा तसलीम की आरामशीनों को सील कर दिया।