पूर्व मंत्री के गांव जा रहा शीरे से भरा टैंकर पुलिया में लड़ा

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): पड़ोसी जनपद एटा के थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी पूर्व मंत्री के गांव ले जाये जा रहे सीरे से भरा टैंकर फुटपाथ की पटिया व पुलिया तोड़ता हुआ दीवार में घुस गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना बाल बाल बच गयी।

रविवार को प्रातः शमसाबाद के गोयल सुगर इंडस्ट्री से सीरा लेकर टैंकर संख्या यूपी 84सी 9516 अलीगंज के आर एस ट्रेडर्स कंचनपुर, नगला टपुआ जा रहा था तभी फैजबाग चौराहे पर तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया। जिससे कई बोर्ड तोड़ता हुआ पहले तो एक पेड़ से टकराया। लेकिन बाद में ट्रक पेड़ को तोड़ता हुआ पुलिया में घुस गया। पुलिया टूटने के बाद टैंकर वहीं पर बंद हो गया। उसमें बैठे पांच लोगों में दो लोग भाग गये।

लोगों ने जागेश कुमार व प्रमोद कुमार निवासी बिजनौर व कमलेश बाबू निवासी टपुआ थाना अलीगंज जनपद एटा को मौके पर पकड़ लिया। जिन्होंने बताया कि सीरा पूर्व मंत्री के गांव टपुआ थाना अलीगंज ले जाया जा रहा था। सीरे के बिल पर आर एस ट्रेडर्स कंचनपुर उर्फ नगला टपुआ लिखा था। फिलहाल टैंकर के मालिक प्रकाश निवासी चांदपुर बिजनौर को सूचना दी गयी है।

विदित हो कि पूर्व मंत्री के गांव टपुआ में अभी से नहीं वर्षों पहले से कच्ची शराब बनाने का धंधा चलाया जा रहा है। जहां पर सीरे से भारी मात्रा में शराब बनाकर क्षेत्र व आस पास के जनपदों में सप्लाई की जाती है। पूर्व मंत्री के गांव में शराब बनाने के धंधे की बात को कई बार उच्च स्तर पर भी उठाया जा चुका है। जिसमें कई बार जांच भी की जा चुकी है। लेकिन पूर्व मंत्री के गांव टपुआ में कच्ची शराब बनाने का धंधा आज तक बंद नहीं किया गया है। जहां धड़ल्ले से शराब बनायी जा रही है। संभवतः टपुआ ले जाया जा रहा सीरा शराब बनाने के लिए ही ले जाया जा रहा हो।