मार्च 2014 तक आनलाइन होंगे सूबे के सभी थाने

Uncategorized
मार्च 2014 तक सूबे के सभी थाने कंप्यूटर नेटवर्किंग से जुड़ जायेंगे। इस नेटवर्क से 1504 पुलिस स्टेशन, 105 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के अलावा सभी पुलिस कार्यालय आच्छादित होंगे। प्रथम चरण में लखनऊ, मुरादाबाद तथा गाजीपुर जिलों के 50 प्रतिशत पुलिस कार्यालयों में मार्च, 2013 तक कार्य पूरा हो जायेगा

शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी  ने बताया कि मार्च, 2014 तक प्रदेश के समस्त पुलिस स्टेशनो को कंप्यूटर नेटवर्किंग से जोड़कर आम जनता की समस्याओं का समाधान के लिए आनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। अब तक 330 थानों को नेटवर्किंग से जोड़ा जा चुका है। इस प्रक्रिया में पुलिस स्टेशनों तथा कार्यालयों के दस वषरें का डाटा डिजिटाइज किया जायेगा। कंप्यूटर नेटवर्किंग को क्रियान्वयन कराने के लिए पुलिस विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है ताकि साफ्टवेयर का प्रयोग सभी कर्मी आसानी से कर सके। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से आमजन को अपने शस्त्र लाइसेन्स के नवीनीकरण, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन आदि आवश्यकताओं के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं अरुण कुमार ने बताया कि इस सिस्टम के लागू हो जाने से प्रदेश में किसी भी थाने में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट आदि पर की गई कार्यवाही की समीक्षा या प्रगति की जानकारी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों से सीधे की जा सकेगी। बैठक में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आइटी जीवेश नन्दन, पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा, एनआइआइटी टेक्नोलॉजिस लिमिटेड के प्रोग्राम डायरेक्टर जफर रिजवी, महाप्रबन्धक, बीएसएनएल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।