जहर खुरानों ने ले ली युवक की जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: परिवहन निगम की बसों में दिनों दिन बढ़ रह जहर खुरानी गिरोह को रोकने के लिए जहां पुलिस प्रशासन कोई रणनीति नहीं बना रहा है। वहीं जहर खुरानी इसका फायदा उठाकर अपने शिकार को बखूबी दबोच रहे हैं। हद तो तब हो रही है जब वह बेहोशी के लिए यात्रियों को ज्यादा डोज दे देते हैं जिससे यात्रियों की मौत का कारण बनता है। ऐसी ही एक घटना में फरीदाबाद के बालमगढ़ सुभाषगोला मई निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रामनिवास को जहरखुरानी ने इतना अधिक नशीला पदार्थ खिला दिया कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक अनूप कुमार दिल्ली में प्राइवेट काम करता है। वह अक्सर परिवहन निगम की बसों से ही आता जाता रहता है। बीते तीन दिन पूर्व अनूप परिवहन निगम की बस से कायमगंज के झब्बूपुर निवासी अपने मामा ओमकार के घर आने के लिए निकला। उसे क्या पता था कि उसके पड़ोस में कोई व्यक्ति नहीं वल्कि मौत बैठी है। पड़ोस में बैठे व्यक्ति ने अनूप को अपनी बातों के जाल में फंसाकर नशीला पदार्थ खिला दिया। प्रातः जब अनूप को होश आया तो वह लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्ड में भर्ती था। उसके पास से पैसे, मोबाइल व अन्य सामान जहरखुरानी ने उड़ा दिये। हालत इतनी बिगड़ गयी कि भर्ती वाले दिन से ही उसने बोलना छोड़ दिया। मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजन उसका इलाज करा रहे थे। तीन दिन बाद शनिवार की सुबह जिंदगी और मौत से जूझ रहे अनूप ने दम तोड़ दिया। अनूप की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनूप का विवाह अभी नहीं हुआ था। उसका एक भाई सौरभ व दो बहने हैं।