जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने क्षेत्र के ग्राम ईसेपुर में पहुंचकर इंटरलाकिंग रोड का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने गांव में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं।

विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने ईसापुर दरगाह से लेकर तरीकसेठ के मकान तक ब्लाक प्रमुख निधि से बनवाये जा रहे 250 मीटर इंटरलाकिंग रोड का उदघाटन किया। जो ब्लाक प्रमुख निधि से कराया गया। इसके बाद ग्राम ईसेपुर में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिसमें समस्यायें ग्रामीणों ने वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेशन, इंदिरा आवास आदि की समस्यायें रखीं।

दो वर्ष से गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आने की शिकायत जब ग्रामीणों ने विधायक से की तो उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को तुरंत अवगत कराया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि दो दिन के अंदर वही सफाईकर्मी आयेगा नही तो दूसरा तैनात किया जायेगा। दायी सुशीला देवी ने बताया कि उनके पास जीविका का कोई साधन नहीं है। उनका काम था गांव में महिलाओं को प्रसव का वह भी आशा बहुओं ने छीन लिया। उनके रोजगार की दूसरी कोई व्यवस्था करायी जाये। गांव की गरीब महिला नाजिया बेगम ने पेंशन न मिल पाने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने कहा कि सभी की समस्याओं को शीघ्र ही निबटा दिया जायेगा। किसी को कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी।

इस दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, खण्ड विकास अधिकारी एल आर गुप्ता, एस ओ कमालगंज राघवन कुमार सिंह, जेई रिजवान अहमद, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश पाल, सम्बंधित लेखपाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी, हारुन प्रधान, दिलशाद प्रधान, सगीर अहमद प्रधान, नफीश अहमद, इरफान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।