कायमगंज(फर्रुखाबाद): उपजिलाधिकारी ने अवैध मिट्टी खनन पर छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा टायरों को सुजा घोंपकर पंचर करवा।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। पहले वह शिवाजी मूर्ति स्थित प्रहलाद कम्पाउण्ड पहुंचे। जहां ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध रूप से खनन कर लायी गयी मिट्टी डाली जा रही थी। मिट्टी डाल रहे एक बिना नम्बर का महिन्द्रा ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक कुंवर पाल ने बताया यह कि यह ट्रैक्टर चौखण्डा निवासी एक संग्रह अमीन आशाराम का है। जिसको उपजिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर व उसके चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और उसके खिलाफ पच्चीस हजार रूपये के जुर्माने की संस्तुति कर अपरजिलाधिकारी कार्यालय भेज दी गयी। उन्होंने वहां प्रहलाद कम्पाउण्ड के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद वह नगर से सटे गांव रूटौल स्थित चन्द्रपाल सिंह यादव के ईंट भट्टे के पास छापा मारा। जहां रमेश पुत्र तेजू, सरोज पुत्र फूलसिंह, बाबू पुत्र ख्याली, बेचे पुत्र बाबू के खेतों पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे मिट्टी खनन माफिया उपजिलाधिकारी को देखते ही वहां से भाग गये। इस पर उपजिलाधिकारी ने वहां हो रहे अवैध मिट्टी खनन की पैमाइश करायी, जिसमें उन्होंने पाया कि 350 मीटर लम्बा, 300 मीटर चौडा तथा तीन मीटर गहरा मिट्टी खनन हो रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि इन खेतों के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही। वहां से वापस लौटते समय रेलवे रोड स्थित मेरठ कोल्ड स्टोरेज के पास अवैध मिट्टी खनन में लिप्त एक बिना नम्बर का स्वराज ट्रैक्टर का चालक उपजिलाधिकारी को देखकर हड़बडाकर कोल्ड स्टोर के अन्दर खडा करके भाग गया। उपजिलाधिकारी ने ट्रैक्टर व ट्राली समेत उसके सभी टायरों की सूजे घोंपकर पंचर करवा दिये। इसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तथा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी पच्चीस हजार रूपये जुर्माने की संस्तुति कर अपरजिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया। यह ट्रैक्टर खनन सिंडीकेट हमीर सिंह यादव उर्फ मल्लू यादव का बताया जा रहा है।